भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए ऐतिहासिक है। राजकोट टेस्ट में उन्होंने 500 टेस्ट विकेट पूरा किया था। धर्मशाला में वह 100वां टेस्ट खेलने उतरे। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दिग्गज अनिल कुंबले ही उनसे आगे हैं। अश्विन संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने भी इतने ही बार यह करनामा किया है। ऐतिहासिक टेस्ट पहले अश्विन के उन बेहतरीन स्पेल पर नजर डालते हैं, जो शायद ही लोगों को याद होंगे।
IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: Watch Here
2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट
2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे था। बेंगलुरु टेस्ट में भी भारत की हालत खराब थी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला था। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 75 रन से जीत दिलाई थी। उन्होंने 41 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
IND vs ENG 5th Test Live Streaming Details: Watch Here
2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट
2018 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया था। भारत यह टेस्ट 135 रन से हारा था। भारत ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 335 रन पर आउट किया था। इसमें रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 38.5 ओवर में 113 रन देकर 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने दूसरी पारी में भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। हालांकि, इस पारी में सिर्फ 1 विकेट ले पाए।
सुनील गावस्कर से चेतेश्वर पुजारा तक: 100वें टेस्ट में इन 13 भारतीय खिलाड़ियों का कैसा था प्रदर्शन?
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट
2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट इंग्लैंड में खेला गया था। इंग्लैंड यह मैच 31 रन से जीता था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की थी। पहली पारी में उन्होंने 26 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट
2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया था। भारत इसे 31 रन से जीत था। रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 34 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 52.5 ओवर में 92 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट
2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था। एडिलेड में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी टेस्ट में भारत 36 रन पर आउट हो गया था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 6 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
