इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण से पहले हर कोई अश्विन की बात कर रहा है। भारत के लिए हाल ही में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि यह खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में स्पिन का माहिर है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं।
अश्विन के साथ काम करके अच्छा लगा- पोंटिंग
आईसीसी के साथ बातचीत में पोंटिंग ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे दिल्ली में कुछ सालों तक उन्हें ट्रेनिंग देने का मौका मिला था और मुझे उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। उनके पास क्रिकेट को लेकर कई सिद्धांत और उसे देखने के कई अलग नजरिए हैं जो मुझे पसंद हैं। उन्होंने हमेशा चीजों को थोड़ा अलग ढंग से किया है। यह खिलाड़ी एक गेंदबाज के रूप में हमेशा प्रोग्रेसिव रहता है।”
‘उन्होंने बॉलिंग एक्शन में थोड़ा चेंज भी किया’
पोंटिंग ने आगे कहा कि जब मैं उन्हें ट्रेनिंग दे रहा था तो मुझे उनके बारे में यह बात बहुत पसंद थी कि वह अपने टारगेट के लिए अंत तक खड़े रहते हैं और कुछ अलग करने पर लगातार काम करते हैं। उन्होंने मेरे साथ रहकर अपने बॉलिंग एक्शन में थोड़ा बदलाव भी किया। बता दें कि अश्विन और पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए एकसाथ रहे हैं।
अश्विन नहीं कर पाए पोंटिंग को आउट
बता दें कि रिकी पोंटिंग ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अश्विन टेस्ट क्रिकेट में कभी आउट नहीं कर पाए। अश्विन टेस्ट में जितने महान गेंदबाज हैं उतने ही महान रिकी पोंटिंग बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने पोंटिंग को 256 गेंद डाली हैं जिसपर पोंटिंग ने 148 रन बनाए हैं। इस दौरान अश्विन एक बार भी पोंटिंग को आउट नहीं कर पाए। पोंटिंग का अश्विन के खिलाफ रेड बॉल में स्ट्राइक रेट 57.81 का है।
