भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज छह फरवरी से शुरू होगी। टी20 सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से जीत हासिल की थी और अब रोहित शर्मा की बारी है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज भारत के लिए तैयारियों का जायजा लेने का आखिरी मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे समय से वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीरीज में भी कई खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे का सबसे स्कोर

भारतीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड पर हावी रहा है। दोनों के बीच वनडे सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भारतीय जमीन पर ही बना है।

टीमस्कोरग्राउंडपरिणाममैच की तारीख
भारत387/5राजकोटजीत14 Nov 2008
भारत381/6कटकजीत19 Jan 2017
इंग्लैंड366/8कटकहार19 Jan 2017
भारत356/7पुणेजीत15 Jan 2017
इंग्लैंड350/7पुणेहाार15 Jan 2017

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। हालांकि इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।

खिलाड़ीमैचपारीगेंदविकेट्स
जेम्स एंडरसन3131155640
रविंद्र जडेजा2625119739
एंड्रयू फ्लिंटॉफ3029141237
हरभजन सिंह2323130236
जवगल श्रीनाथ2121113435
आर अश्विन2322114835

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतशतकअर्धशतक
एमएस धोनी4844154646.84110
युवराज सिंह3736152350.7647
सचिन तेंदुलकर3737145544.09210
विराट कोहली</td>3636134041.8739
सुरेश रैना3732120741.62111

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सबसे छोटे स्कोर

टीमस्कोरओवर्सग्राउंडरिजल्टमैच की तारीख
इंग्लैंड11025.2ओवलlost12 Jul 2022
इंग्लैंड12537जयपुरlost15 Oct 2006
इंग्लैंड12934.5लखनऊlost29 Oct 2023
भारत132/360लॉर्ड्सlost7 Jun 1975
भारत14638.5लॉर्ड्सlost14 Jul 2022