IND vs ENG: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौन गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट हासिल करेगा।

अश्विन ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन

अश्विन ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन अपने यूट्यूब चैनल पर किया जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव और नितीश रेड्डी को शामिल नहीं किया। उन्होंने अपनी टीम में यशस्वी-राहुल को ओपनर के रूप में चुना जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को रखा। चौथे नंबर पर गिल जबकि पांचवें नंबर पर करुण नायर को जगह दी। इसके बाद उन्होंने छठे नंबर पर ऋषभ पंत को रखा। अश्विन ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का चयन किया जबकि तीन तेज गेंदबाज के रूप में अपनी प्लेइंग इलेवन में बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया।

पहले टेस्ट के लिए अश्विन की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऋषभ पंत बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, सिराज लेंगे सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसके बारे में भी बताया। पहले इसके लिए उन्होंने केएल राहुल का चयन किया, लेकिन फिर उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिया। अश्विन ने कहा कि मैं केएल राहुल को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर के तौर पर चुनना होगा, लेकिन वो ओनपिंग कर रहे हैं इसलिए उनके लिए कुछ दिक्कतें हो सकती है ऐसे में मैं ऋषभ पंत को इसके लिए चुनूंगा। पंत इस टेस्ट सीरीज में खुद को आउट कर सकते हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए जो रूट ऐसा कर सकते तो वहीं बेन डकेट भी एक विकल्प हैं।

वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उन्होंने मोहम्मद सिराज को चुना। अश्विन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे इस स्थिति में सिराज भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर क्रिस वोक्स सभी टेस्ट मैच खेलते हैं तो वो इस सीरीज में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं। हालांकि अश्विन ने शोएब बशीर को भी खारिज नहीं किया और कहा कि वो भी सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।