Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बीच भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर और दो ओलंपिक मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा से जब पूछा गया कि भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत का कौन खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकेगा तो नीरज चोपड़ा ने इस खिलाड़ी का नाम किया।

बुमराह फेकेंगे सबसे ज्यादा दूर भाला

नीरज चोपड़ा ने जून 2025 में दो गोल्ड मेडल देश के लिए जीते। 20 जून को उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्याद भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं 25 जून को उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में गोल्ड मेडल जीत लिया और इस इवेंट में उन्होंने फाइनल में 85.29 मीटर भाला फेंककर सोना अपने नाम किया था।

नीरज चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू दिया और जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी भाला फेंक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और सबसे अधिक दूर इसे फेंकेगा तो उन्होंने इसके लिए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।

बुमराह शायद नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच

हैरानी वाली बात ये रही कि इस वक्त टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोहली को पूरी तरह से खारिज कर दिया। नीरज का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह सबसे ज्यादा दूर तक भाला फेंक सकते हैं साथ ही वो इस खेल में बेस्ट साबित होंगे।

आपको बता दें कि बुमराह इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले बुमराह का दूसरे मैच में खेलने पर संदेह है। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह भारत के लिए दूसरे टेस्ट में शायद नजर नहीं आएंगे।