भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है। अगले 3 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। इससे पहले रिपोर्ट्स हैं कि विराट कोहली चौथे और और पांचवें टी20 में अनुपलब्ध रह सकते हैं। इस खबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि विराट कोहली का न होने भारत के लिए ही नहीं विश्व क्रिकेट को झटका है।
विराट कोहली पहले दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था। पहले टेस्ट में भारत को हार मिली थी। दूसरे में उसने जीत हासिल की। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से होना है। इससे पहले खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिला। टीम की घोषणा जल्द होगी। इससे पहले हुसैन ने कोहली को लेकर बयान दिया। उन्होंने फैमली को टाइम देने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि परिवार पहले आता है।
यह विश्व क्रिकेट के लिए एक झटका होगा
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के वीडियो में कहा, ” हां, फिलहाल कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। ऐसी अटकलें हैं, शायद अगले दो टेस्ट मैच हों। कुछ समय में टीम की घोषणा होने वाली है। अगले तीन टेस्ट मैच में होंगे या नहीं, इसलिए कुछ भी पक्का नहीं है, लेकिन यह झटका होगा। यह भारत के लिए एक झटका होगा। यह सीरीज के लिए झटका होगा। यह विश्व क्रिकेट के लिए एक झटका होगा। यह एक विशेष सीरीज है। पहले दो मैच दिलचस्प रहे।”
कोहली जैसे कद के खिलाड़ी की कमी खलेगी
नासिर हुसैन ने कहा, ” कोहली इस खेल के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। किसी भी सीरीज और किसी भी टीम को कोहली जैसे कद के खिलाड़ी की कमी खलेगी। लेकिन खेल को भी कोहली जैसे खिलाड़ियों का ध्यान रखना होगा। वह 15 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक की जरूरत है, तो कुछ समय के लिए खेल से दूर रहना चाहिए।”
एंडरसन-कोहली के बीच रोमांचक मुकाबले को नहीं देख पाएंगे
नासिर हुसैन ने कहा, “मैं कोहली को शुभकामनाएं देता हूं। इसका मतलब यह है कि हम एंडरसन-कोहली के बीच रोमांचक मुकाबले को नहीं देख पाएंगे जैसी हमने पिछले कुछ वर्षों में देखी है। कोहली, उनका परिवार और उनका निजी जीवन को पहले आता है। ये भारत के लिए एक झटका है। जैसा कि हमने देखा है उनके पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं। अटकलें हैं पिछले मैच में चोट के कारण न खेलने वाले केएल राहुल वापस आएंगे। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इससे उनकी बल्लेबाजी मजबूत होगी।”