IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले यानी 5वें मैच के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह इशान किशन नहीं बल्कि तमिलनाडु के 29 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को मौका मिल सकता है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज का भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय है और क्रिकबज के मुताबिक जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है।

पंत की जगह एन जगदीशन को टीम में किया जाएगा शामिल

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि पंत इस मैच में चोट लगने के बाद भी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अब पंत की जगह भारतीय टीम में 5वें टेस्ट मैच के लिए तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन को शामिल किया जा सकता है।

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में लिखा था कि पंत की जगह टीम में इशान किशन को शामिल किया जा सकता है, लेकिन इशान पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने की बात सामने आई। एन जगदीशन ने अब तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और वो पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाएंगे।

एनजगदीशन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने अब तक खेले 52 मैचों की 79 पारियों में 3373 रन 47.50 की औसत से बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 321 रन रहा है। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने अब तक खेले 52 मैचों में 133 कैच पकड़े हैं जबकि 14 बल्लेबाजों के स्टंप आउट किया है।