IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा काफी अच्छा रहा। भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया। इस सीरीज में जहां भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा पूरी तरह से नजर आया तो गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के बॉलर्स पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के घमंड इस टेस्ट सीरीज में चूर-चूर कर दिया।

शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे और उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता तो वहीं मोहम्मद सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। यानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टॉप पर भारतीय खिलाड़ी ही रहे। इस टेस्ट सीरीज का सबसे रोमांचक मैच ओवल टेस्ट यानी 5वां टेस्ट मैच रहा जिसमें टीम इंडिया को 6 रन से जीत मिली।

सिराज ने 185.3 ओवर की गेंदबाजी

ओवल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और भारत की जीत के नायक साबित हुए। ओवरऑल अगर इस टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो सिराज ने भारत के लिए सभी मैच खेले और बिना थके, बिना हार माने विरोधियों से लड़ते नजर आए। सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले बॉलर रहे और 5 मैचों में उन्होंने 185.3 ओवर फेंके। इतने ओवर अन्य किसी भी गेंदबाज ने नहीं फेंके।

1113 गेंदों पर सिराज ने झटके 23 विकेट

सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 1113 गेंदें फेंकी और इन गेंदों पर उन्होंने कुल 23 विकेट झटके और पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। इस दौरान उन्होंने 26 ओवर मेडन फेंके और 746 रन दिए। उनका औसत 32.43 का रहा जबकि इकानॉमी रेट 4.02 का रहा। उनका बेस्ट प्रदर्शन 70 रन देकर 6 विकेट रहा जबकि उन्होंने 5 विकेट हॉल 2 बार जबकि 4 विकेट हॉल एक बार लिया। उन्होंने इस सीरीज के दौरान दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।