IND vs ENG 2nd test match: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की और इंग्लिश टीम के दो धाकड़ बल्लेबाजों जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को बैक-टू-बैक आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। सिराज ने खेल के दूसरे दिन भी एक विकेट लिया था और ओपनर जैक क्राउली को आउट किया था।

हैट्रिक से चूक गए मोहम्मद सिराज

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में सिराज ने 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया। जो रूट जब आउट हुए उस वक्त वो 22 रन बनाकर खेल रहे थे और लगभग क्रीज पर जम चुके थे। सिराज ने एक लेंथ बॉल लेग साइड की तरफ फेंकी जिसे रूट ने फाइन लेग की तरफ खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई और उनकी पारी का अंंत हो गया।

जो रूट के आउट होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए और सिराज ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया और 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट करके उन्हें वापस भेज दिया। सिराज ने स्टोक्स को उन्होंने छोटी गेंद फेंकी थी और उसे खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना कैच पंत को थमा दिया। इंग्लिंग कप्तान पहली पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए। सिराज ने 22वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, लेकिन वो अपना हैट्रिक पूरा करने से चूक गए। सिराज ने कैसे दोनों को आउट किया देखें वीडियो-