World Cup 2023, India Vs England Warm Up Match: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का चौथा वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण धुल गया। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शनिवार, 30 सितंबर 2023 को टॉस के बाद बारिश आ गई। इसके कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत का अगला अभ्यास मैच मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के खिलाफ है। वहीं, इंग्लैंड सोमवार,2 अक्टूबर 2023 को गुवाहाटी में बांग्लादेश से खेलेगा। तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड के बीच वॉर्म अप मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा। यह मैच बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका। मैच 23-23 ओवर का कर दिया गया था। भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे टॉस हुआ। शाम 7 बजे से मैच शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 23 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 55,एलेक्स कैरी ने 28 और कैमरन ग्रीन ने 34 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 24 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड की ओर से लोगन वैन बीक, रीलोफ वान डेर मर्व, बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए। शारिज अहमद ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड को जीत के लिए 23 ओवर में 167 रन का टारगेट दिया। बारिश के कारण मैच रुकने तक नीदरलैंड ने 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बना लिए थे। जीत के लिए 52 गेंद पर 83 रन की दरकार थी। कोलिन एकरमैन 31 और लोगन वैन बीक 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। मिचेल मार्श,सीन एबट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट लिए। स्टार्क ने हैट्रिक ली।
पढ़ें इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच से जुड़े अपडेट्स
एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
ICC Cricket World Cup Warm-up Matches, 2023
Australia
166/7 (23.0)
Netherlands
84/6 (14.2)
Match Abandoned ( Day – Match 5 )
Match Abandoned
ICC Cricket World Cup Warm-up Matches, 2023
India
0/0 (0.0)
England
Match Abandoned without a single ball being bowled ( Day – Match 4 )
Match Abandoned
India vs England World Cup 2023: गुवाहाटी में बारिश ने भारत-इंग्लैंड वॉर्म-अप मैच का मजा किरकिरा किया ।
तिरुवनंतपुरम में बारिश आने के कारण नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच बेनतीजा रहा। बारिश के कारण मैच रुकने तक नीदरलैंड ने 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बना लिए थे। जीत के लिए 52 गेंद पर 83 रन की दरकार थी। कोलिन एकरमैन 31 और लोगन वैन बीक 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
मार्नस लाबुशेन ने स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। नीदरलैंड का स्कोर 11.3 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 69 गेंद पर 102 रन की दरकार। कोलिन एकरमैन 23 रन बनाकर क्रीज पर। लोगव वान बीक बगैर खाता खोले क्रीज पर।
नीदरलैंड ने 8.5 ओवर में 5 विकेट पर 46 रन बना लिए हैं। 85 गेंद पर 121 रन की दरकार। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 9 रन बनाकर आउट। सीन एबट ने विकेट झटका। कोलिन एकरमैन 18 और नए बल्लेबाज के तौर पर स्कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर।
नीदरलैंड ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। 90 गेंद पर 126 रन की दरकार। कोलिन एकरमैन 17 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 9 रन बनाकर क्रीज पर। मार्नस लाबुशेन के ओवर में 3 रन बने।
मिचेल मार्श ने विक्रमजीत सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। नीदरलैंड की बल्लेबाजी बिखर गई है। नीदरलैंड का स्कोर 4 ओवर में 4 विकेट पर 15 रन। जीत के लिए 152 रन की दरकार। कोलिन एकरमैन 2 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट बगैर खाता खोले क्रीज पर।
बास डी लीड को मिचेल स्टार्क ने बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने हैट्रिक पूरी की। नीदरलैंड का स्कोर 2.1 ओवर में 3 विकेट पर 12 रन। जीत के लिए 155 रन की जरूरत। विक्रमजीत सिंह 9 रन बनाकर क्रीज पर। कोलिन एकरमैन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके।
नीदरलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विक्रमजीत सिंह और मैक ओडेड क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। विक्रमजीत सिंह ने चौके से खाता खोला। ओडेड बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज के तौर पर आए वेसले बारसी भी अगली ही गेंद पर आउट। नीदरलैंड का स्कोर 1 ओवर में 2 विकेट पर 5 रन। स्टार्क हैट्रिक पर।
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 23 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। नीदरलैंड को जीत के लिए 23 ओवर में 167 रन बनाने होंगे। मिचेल स्टार्क 24 और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 55,एलेक्स कैरी ने 28 और कैमरन ग्रीन ने 34 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से लोगन वैन बीक, रीलोफ वान डेर मर्व, बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए। शारिज अहमद ने 1 विकेट लिया।
मैथ्यू शॉर्ट को बास डी लीड ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन। मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। मार्नस लाबुशेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
पैट कमिंस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। लोगन वॉन बीक ने उन्हें पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन। मिचेल स्टार्क 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर।
कैमरन ग्रीन को बास डी लीडे ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 26 गेंद पर 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर पैट कमिंस क्रीज पर। मिचेल स्टार्क 8 रन बनाकर क्रीज पर।
रीलोफ वान डर मर्व ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। उन्होंने 42 गेंद पर 55 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन है। कैमरन ग्रीन 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 30 गेंद पर 35 रन की साझेदारी हुई थी। मिचेल स्टार्क नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 91 रन बना लिए। कैमरन ग्रीन 5 और स्टीव स्मिथ 37 गेंद पर 50 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंद पर 25 रन की साझेदारी हुई।
रीलोफ वान डर मर्व ने एलेक्स कैरी को 28 रन पर पवेलियन भेजा। शारिज अहमद ने ग्लेन मैक्सवेल को 5 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन। कैमरन ग्रीन 1 और स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर क्रीज पर।
लोगन वान बीक ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। जोश इंग्लिस बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1.3 ओवर में 1 विकेट पर 2 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर एलेक्स कैरी क्रीज पर। स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस क्रीज पर हैं। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बता दें कि बारिश के कारण 23-23 ओवर का मैच हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पैट कमिंस ने कहा कि बीते महीने हमने कुछ मुकाबले खेले हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी चोटिल थे। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने जानकारी दी कि मैच में 12 खिलाड़ी खेलेंगे। वॉर्म अप मैच में टीम स्क्वाड के सभी खिलाड़ियों को आजमा सकती हैं।
तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच 23-23 ओवर का होगा। 3 गेंदबाज 5-5 ओवर फेंक सकते हैं जबकि 2 4-5 ओवर फेंक सकते हैं।
तिरुवनंतपुरम से खबर है कि ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच 23-23 ओवर का होगा। बारिश के कारण मैच तय समय से शुरू नहीं हो सका। भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे टॉस होगा। शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का चौथा वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण धुल गया। टॉस के बाद बारिश आ गई और इसके कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
गुवाहाटी में तेज बारिश हो रही है। पूरा मैदान कवर से ढका हुआ है। टॉस के बाद बारिश आ गई और भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच शुरू नहीं हो सका। मैच का कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
गुवाहाटी में फ्लड लाइट जल गए हैं, लेकिन बारिश हो रही है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार थोड़ी देर पहले बारिश रुकी थी, लेकिन फिर बारिश आ गई है। टॉस के बाद से बारिश के कारण भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच शुरू नहीं हो सका है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
गुवाहाटी में बारिश जारी है। पूरा मैदान कवर से ढका है। टॉस होने के बाद बारिश आ गई और भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच शुरू नहीं हो सका है।
गुवाहाटी में भारत-इंग्लैंड वॉर्मअप मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। मैच का कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे है। ग्राउंडस्टाफ को मैदान तैयार करने में 90 मिनट लगेंगे। टॉस के बाद बारिश आ गई थी। इसके कारण अभी तक मैच शुरू नहीं हो सका।
गुवाहाटी से अच्छी खबर सामने आ रही है। क्रिकबज ने जानकारी दी है कि बारिश रुक गई है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच कब शुरू होगा।
गुवाहाटी में बारिश अभी भी जारी है। भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म अप मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बारिश आ गई और मैच शुरू नहीं हो सका।
गुवाहाटी में बारिश जारी है। हालांकि, तिरुवनंतपुरम में बारिश रुक गई है, लेकिन मैच शुरू कराना इतना आसान नहीं होगा। आउटफील्ड में खूब पानी है। मैदान तैयार कराने के लिए मैदानकर्मियों को खूब मेहनत करनी होगी।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया काफी संतुलित दिखाई दे रही है। हालांकि, रविंद्र जडेजा की बैटिंग फॉर्म परेशानी का सबब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में साफ दिखा था कि वह फॉर्म में नहीं हैं।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस होते ही बारिश शुरू हो गई है। बारिश की वजह से मैच में देरी हो रही है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। वहीं तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होने वाला प्रैक्टिस मैच भी बारिश के कारण रूका हुआ है। इस मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हुआ है।
डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम करन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन
India vs England World Cup 2023: भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का आकलन करने की कोशिश करेगी जिसमें उसके गेंदबाजों को खुद को परखने का मौका भी मिलेगा। अभ्यास मैचों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है और ऐसे में दोनों टीम अपने अधिक से अधिक खिलाड़ियों का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन कोई भी टीम इन मैच में अपनी रणनीति का खुलासा करने से बचना चाहेगी। इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में तीनों प्रारूप में अपनी रणनीति बदली है तथा उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली जैसे बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को खुद को परखने का मौका मिलेगा। भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास खुद को परखने का यह अच्छा मौका होगा। इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों को कुछ ओवर करने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी में गहराई का होना है।