भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के 5वें मैच में 150 रन से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव की टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने ऐतिहासिक पारी खेली।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद 135 रन बनाए। शिवम दुबे ने 13 गेंद पर 30 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 24, संजू सैमसन ने 16, अक्षर पटेल ने 15, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह ने 9-9 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी बगैर खाता खोले नाबाद रहे। ब्राइडन कार्स ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्क वुड ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 55 रन, जेमी ओवर्टन ने 48 रन देकर 1-1 विकेट लिए। आदिल रशीद ने 3 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिए।

इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। इसके अलावा जैकब बेथेल ने 10 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर समेत 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिए।

Match Ended

England in India, 5 T20I Series, 2025

India 
247/9 (20.0)

vs

England  
97 (10.3)

Match Ended ( Day – 5th T20I )
India beat England by 150 runs

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मार्क वुड की वापसी हुई। भारत की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई। अर्शदीप सिंह का भारत के लिए टी20 में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का इंतजार बढ़ गया। वह इस फॉर्म में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 99 विकेट हैं।

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Live Updates
15:28 (IST) 2 Feb 2025
India vs England 5th T20 Live Score: इंग्लैंड का स्क्वाड

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, मार्क वुड, गस एटकिंसन, रेहान अहमद।

15:28 (IST) 2 Feb 2025
India vs England 5th T20 Live Score: भारत का स्क्वाड

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह , मोहम्मद शमी।

15:10 (IST) 2 Feb 2025
IND vs ENG 5th T20 Live Cricket Score: भारत-इंग्लैंड 5वां टी20

भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम 3-1 से सीरीज जीत गई है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम सम्मान बचाने की कोशिश करेगी। मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहें।