IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 4 टेस्ट मैचों में कमाल का रहा है, लेकिन भारतीय टीम अभी इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत के पास इस सीरीज को जीतने का मौका तो नहीं है, लेकिन भारत के पास सीरीज को बचाने का एक आखिरी मौका जरूरत है।

31 जुलाई से ओवल, लंदन में खेले जाने वाले मैच को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो ये सीरीज ड्रॉ हो जाएगा और ये भारतीय टीम के लिहाज से अच्छा होगा। भारतीय टेस्ट टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन जैसे दिग्गजों के जाने के बाद बदलाव की दौर में है और इंग्लैंड में इस तरह से प्रदर्शन से इस टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा जो भविष्य के लिए अच्छा होगा।

अब सबकी नजर 5वें टेस्ट मैच पर आकर टिकी हुई है और टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि ये टीम कुछ भी कर सकती है। सभी चाहते हैं कि टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच जीत जाए और भारत को किस प्लेइंग इलेवन के साथ जीत मिल सकती है ये भी बड़ा सवाल है।

पंत की जगह ध्रुव जुरेल

अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन चुनी है और उन्हें ऐसा लगता है कि इस कांबिनेशन के साथ टीम इंडिया अंग्रेजों को मात दे सकती है। पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं तो डोडा गणेश ने उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को रखा है।

शार्दुल की जगह कुलदीप को टीम में रखा

डोडा ने अपनी टीम से शार्दुल ठाकुर को बाहर करते हुए उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है जबकि उन्होंने अंशुल कंबोज की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को शामिल किया। डोडा ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों को रखा है। बुमराह अब वर्कलोड की वजह से पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है और सिराज लगातार 4 टेस्ट खेलकर बुरी तरह से थक चुके हैं।

पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन (डोडा गणेश की चुनी हुई टीम)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।