IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएस भरत टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने दो मैचों की 4 पारियों में निराश किया है। इसकी वजह से केएस भरत की आलोचना हो रही है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया। केएस भरत फिलहाल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए टेस्ट में नियमित रूप से विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
केएस भरत ने की है अच्छी कीपिंग
राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि निराश एक बड़ा शब्द है और मैं इसका इस्तेमाल भरत के लिए नहीं करूंगा। युवा खिलाड़ियों को विकसित होने के लिए समय चाहिए और वह अपनी गति से आगे बढ़ रहे हैं। एक कोच के रूप में आप ऐसे युवा खिलाड़ी चाहते हैं जो टीम में आकर अपनी जगह मजबूत कर सकें। द्रविड़ ने केएल भरत की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी कीपिंग वास्तव में अच्छी रही है। हालांकि वह अपनी बल्लेबाजी में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने अब तक अलग-अलग ट्रैक पर खेला है और उन्हें बेहतर योगदान देने का अवसर मिला है।
बल्लेबाजी में अच्छा करके टीम में आए भरत
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि केएस भरत को टीम के लिए बेहतर योगदान देने का मौका मिला है। निश्चित रूप से बल्लेबाजी एक ऐसा एरिया है जिसमें उन्होंने वास्तव में अच्छा किया है। इस स्तर तक इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि उन्होंने ए लेवल पर भी शतक लगाए हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए शतक लगाया था और फिर टेस्ट सीरीज में उनकी एंट्री हुई। वह अच्छी फॉर्म के साथ आए थे, लेकिन कुछ मैचों में उनका यह फॉर्म क्लिक नहीं कर पाया। आपको बता दें कि भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेलना है।
