देवेंद्र पांडे। भारतीय टेस्ट टीम में सबसे सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए दूसरा अभ्यास मैच खेलेंगे। राहुल सोमवार को इंग्लैंड रवाना होंगे। 18 सदस्यीय टेस्ट टीम के सदस्य राहुल ने चयनकर्ताओं को सूचित किया कि वह अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे क्योंकि उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स क्वालिफायर के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही थी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ” वह सोमवार को फ्लाइट लेंगे और इंडिया ए टीम के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेलेंगे। चूंकि वह सीनियर टीम का हिस्सा हैं, जो सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलेगी, इसलिए इन मैचों से उन्हें गेम टाइम और मैच प्रैक्टिस मिलेगा।” इंडिया ‘ए’ शुक्रवार (30 मई) से कैंटरबरी में अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम 13 जून को बेकेनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स में शुरू होगा।
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 255 रन बनाए थे
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में 255 रन बनाए, जहां उनका औसत 30.66 रहा। इसमें दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 और 77 रन बनाए। इसके चलते तत्कालिन कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में अपनी बैटिंग पोजिशन बदलनी पड़ी। वह नंबर 6 पर खेले।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ये हो सकती है इंडिया ए की प्लेइंग 11,क्या ऋतुराज-इशान को मिलेगा मौका?
राहुल ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं
राहुल ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं और मेहमान टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके अनुभव पर निर्भर करेगी। हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल ने लाल गेंद वाले क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे लाल गेंद वाला क्रिकेट बहुत पसंद है। मेरा मतलब है कि आप मुझसे या उस भारतीय टीम का हिस्सा रहे किसी भी व्यक्ति से पूछेंगे तो वह यह बात कहेगा। मैंने भारतीय टीम के जिन लोगों से बात की उन सभी का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हमें टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और मेरे लिए यह बात नहीं बदली है।”
इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और स्क्वाड की जानकारी के लिए क्लिक करें
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों को फॉलो करते थे राहुल
राहुल ने बताया कि कैसे वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों को फॉलो करते थे। उन्होंने कहा, ” मैं टेस्ट क्रिकेट देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं आप लोगों को इंग्लैंड के लिए खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं सुबह पांच बजे उठता था और अपने पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट देखता था। उन्हें भी क्रिकेट देखना बहुत पसंद है।”