भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। राहुल हैदराबाद टेस्ट के बाद से चोटिल थे और विशाखापत्तनम में भी मैदान पर नहीं उतरे। अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। राहुल की जगह टीम इंडिया ने देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया है। यह खिलाड़ी अब अपने ही कप्तान की जगह लेने वाला है।
राहुल की जगह लेंगे देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल के पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। हालांकि आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर दिया था। देवदत्त राजस्थान से लखनऊ से गए वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ से राजस्थान आएं। केएल राहुल लखनऊ के कप्तान हैं और अब पडिक्कल टीम इंडिया में उन्हीं की जगह लेने वाले हैं।
रणजी ट्रॉफी में पडिक्कल का धमाल
देवदत्त मौजूदा समय में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 92.66 के औसत से 556 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक जमाए हैं ।हाल के रणजी ट्रॉफी मैच में 23 साल के पडीक्कल ने 151 रन बनाये हैं और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर स्टैंड में बैठकर उनकी पारी देख रहे थे। इस घरेलू सत्र में पडीक्कल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के खिलाफ 193 रन और गोवा के खिलाफ 103 रन बनाये। रणजी के अलावा पडीक्कल ने भारत ‘ए’ के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट की तीन पारियों में 105, 65 और 21 रन बनाये।
राजकोट पहुंची इंग्लैंड की टीम
तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंच गई है। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी एक हफ्ते के ब्रेक के लिए अबुधाबी चले गए थे जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ खेलने में समय बिताया। इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।