भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी की है। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। बिना विराट कोहली के खेल रही टीम को दूसरे टेस्ट में झटका लगा था जब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। हालांकि अब कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन कम होती दिख रही है।
केएल राहुल का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर केएल राहुल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रोहित शर्मा को राहत मिलेगी। वीडियो में राहुल नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे। वीडियो खुद राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया था। राहुल को पैर में दिक्कत थी जिसके कारण वह विशाखापत्तनम टेस्ट नहीं खेले।
राजकोट में होगी राहुल की वापसी
राहुल का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है। बीसीसीआई ने सीरीज में बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया जिसमें केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल था। साथ ही यह भी कहा गया कि दोनों खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह पूरी तरह फिट हैं या नहीं। साथ ही यह भी साफ कर दिया गया था कि कोहली पूरी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
केएल राहुल के आने से भारत को फायदा
केएल राहुल के आने से टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर मजबूत होगा। राहुल का भारत में अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने 17 मैचों में 41.25 के औसत से 1031 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 है। राहुल के अलावा टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है।