IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम के लिए तीसरा नंबर चिंता का विषय बना हुआ है। चेतेश्वर पुजारा के बाद इस नंबर पर टीम इंडिया को कोई ऐसा बैटर नहीं मिल रहा जो पूरी जिम्मेदारी निभाई और इस पोजीशन के साथ पूरी तरह से इंसाफ करे। इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में तीसरे नंबर की जिम्मेदारी साई सुदर्शन को मिली थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे और फिर उनकी जगह करुण नायर को मौका दिया गया।
चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवल में करुण को मौका देना चाहिए या नहीं
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बैटिंग की, लेकिन वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। अब करुण के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि शायद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। इन सारी बातों के बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगले मैच में टीम इंंडिया को तीसरे नंबर पर करुण नायर के साथ जाना चाहिए या नहीं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जबाव देते हुए बताया कि नंबर 3 के लिए कौन सबसे बेस्ट है। आकाश ने कहा कि तीसरा नंबर काफी अहम है। पहले गिल नंबर 3 पर खेल रहे थे। वो पहले ओपनर थे फिर तीसरे नंबर पर आए और अब वो चौथे नंबर पर आ गए। गिल के बाद हमने साई को आजमाया, फिर हमने करुण नायर को भी देख लिया। हो सकता है कि आने वाले समय में हम अभिमन्यु ईश्वरन या फिर आपकी (फैन की) बात मानें तो वाशिंगटन सुंदर भी वहां हो सकते हैं।
आकाश ने आगे कहा कि तीसरे नंबर के लिए मैं वाशिंगटन सुंदर को अभी मैं वोट नहीं करूंगा। आप इंग्लैंड में खेल रहे हैं और अगला मैच मैनचेस्टर में है और गेंद काफी मूव कर रही है। सुंदर अच्छे बैटर हैं, लेकिन तीसरा नंबर प्रयोग करने वाला पोजिशन नहीं है। आप चाहते हैं कि इस नंबर पर जो भी खेले वो लगातार प्रदर्शन करे, लेकिन अगर वो प्रदर्शन नहीं करता है तो बदलाव करने होंगे। इस पोजिशन पर आप किसी ऑलराउंडर को नहीं भेजना चाहेंगे तो मैं तो यही कहूंगा कि आप एक और चांस करुण नायर को देकर देखें, नहीं तो फिर साई सुदर्शन की तरफ बढ़ना सबसे अच्छा विकल्प होगा।