India vs England: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी 8 साल के बाद हुई, लेकिन वो इस मौके का फायदा उठान में अब तक नाकाम रहे हैं। करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में लगातार मौका दिया गया है, लेकिन वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
भारत हारा तो करुण प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर
करुण नायर की खराब फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि करुण नायर का भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भविष्य फिलहाल अंधकारमय लग रहा है। वॉन के मुताबिक करुण को भारतीय प्लेइंग इलेवन में अगले टेस्ट मैच में तभी मौका मिलेगा जब टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करेगी नहीं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
माइकल वॉन ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि अगर भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाता है तो ये करुण के लिए अच्छा होगा, लेकिन अगर टीम को हार मिलती है तो मुझे लगता है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में हार जाता है तो इस टीम के 2-3 खिलाड़ियों पर सवाल उठेंगे। वहीं अगर टीम इंडिया हार जाती है तो फिर टीम को लेकर और ज्यादा चर्चा होगी।
वॉन ने बताया कि कैसे नायर को ब्रेन-फेड का सामना करना पड़ा और उन्होंने ब्रायडन कार्स की एक निपबैकर पर अपने कंधे से हाथ हटा लिए जिसके कारण लॉर्ड्स टेस्ट की आखिरी पारी में उन्हें अजीबोगरीब आउट होना पड़ा। वॉन ने कहा कि करुण नायर ने सीधी गेंद छोड़ दी औरये ब्रेन फेड ही होगा। सोचिए कि उन्होंने उस गेंद को छोड़ दिया, जिसने खेल का रुख ही बदल दिया और अजीब तरीके से आउट हो गए। आपको बता दें कि करुण को पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर खेलने का मौका मिला था और बाद में दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर प्रमोट किया गया, लेकिन वो अच्छा स्कोर नहीं कर पाए।