England Lions vs India A: इंडिया ए के बल्लेबाज सरफराज खान और करुण नायर ने इंग्लैंड लांयस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले करुण ने इंग्लैंड में अपना दम दिखाते हुए शतकीय पारी खेली तो वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए सरफराज खान ने दिखा दिया कि उन्हें टीम में नहीं चुनकर भारतीय सेलेक्टर्स ने कितनी बड़ी गलती की, हालांकि वो शतक पूरा नहीं कर पाए।
करुण ने लगाया शतक, सरफराज खान चुके
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में करुण नायर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तो वहीं सरफराज खान चौथे स्थान पर खेलने आए। इस मैच में अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों ने बेहद संयमित रूप से बैटिंग की और सरफराज तो शतक लगाने से चूक गए, लेकिन करुण नायर ने अपना शतक पूरा कर लिया। पहली पारी में करुण ने जहां अपना अर्धशतक 85 गेंदों पर पूरा किया था जबकि सरफराज खान ने 84 गेंदों पर ये कमाल किया था।
पहली पारी में सरफराज खान ने 119 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली जबकि करुण नायर ने अपना शतक 155 गेंदों पर शतक पूरा किया। करुण नायर ने इस दौरान 14 चौके लगाए। करुण ने सरफराज खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की। करुण नायर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 24वां शतक रहा। करुण ने टीम इंडिया में वापसी करते हुए अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया। खबर लिखे जाने तक वो मैदान पर डटे हुए थे और 102 रन बनाकर खेल रहे थे तो वहीं इंडिया ए ने 3 विकेट पर 244 रन बना लिए थे।

