IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में खेल के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जैक क्रॉली के साथ जिस तरह का व्यवहार किया उसकी जमकर आलोचना की और इस घटना को नाटकीय और माहौल को खराब करने वाला करार दिया।

दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब खेल समाप्त होने ही वाला था उस वक्त भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली को जमकर खरी-खोटी सुनाई क्योंकि उन्हें लगा कि ये बल्लेबाज समय को जानबूझ कर बर्बाद कर रहा था जिसके की टीम इंडिया के एक और ओवर फेंकने से रोका जा सके।

गिल ने माहौल को खराब किया

जोनाथन ट्रॉट ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए, जब इंग्लैंड फील्डिंग कर रहा था तब क्या हो रहा था, क्या वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मुझे शुभमन गिल का अभिनय पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर आप माहौल बनाते हैं। जैसा कि मैने पहले भी कहा है कि अंगुली उठाया और थोड़ा टकराव मोल लेना, बिल्कुल पिछले कप्तानों की तरह कहीं से भी अच्छा नहीं है।

जोनाथन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह के बर्ताव से माहौल खराब होता है और मैं मैदान पर प्रतिस्पर्धी और सख्त होने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन कभी-कभी आपको इससे ऊपर उठना पड़ता है। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल के अंतिम पलों में शुभमन गिल ने कुछ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जैक क्रॉली को समय खराब करने की जगह हिम्मत दिखाने और हालात का सामना करने की नसीहत दी थी।