IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली और 152 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में रूट का 39वां शतक रहा जबकि भारत के खिलाफ ये उनका 13वां टेस्ट शतक भी रहा।

जो रूट ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए साथ ही वो घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर भी बने इसके अलावा सबके कम पारियों में 39 टेस्ट शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर आ गए।

जो रूट ने लगाया 39वां टेस्ट शतक

जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया और वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 38 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में 51 शतक के साथ तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर 45 शतक के साथ कैलिस हैं जबकि तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ मौजूद हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक शतक

51 – सचिन तेंदुलकर<br>45 – जैक्स कैलिस
41 – रिकी पोंटिंग
39 – जो रूट
38 – कुमार संगकारा

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक जो रूट के नाम

जो रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 24वां शतक अपने घरेलू मैदान पर लगाया और वो अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महेला जयवर्धने, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने घरेलू मैदान पर 23-23 शतक लगाए थे।

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

24 – जो रूट, इंग्लैंड में
23 – महेला जयवर्धने, श्रीलंका में
23 – जैक कैलिस, साउथ अफ्रीका में
23 – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया में
22 – कुमार संगकारा, श्रीलंका में
22 – सचिन तेंदुलकर, भारत में

जो रूट ने 288 पारियों में लगाए 39 शतक

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 39 शतक लगाने के लिए 288 पारियां लीं और टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 39 शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर आ गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 39 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए थे और इसके लिए उन्होंने 239 पारियां ली थी।

सबसे कम पारियों में 39 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

236 पारी – सचिन तेंदुलकर
239 पारी – रिकी पोंटिंग
245 पारी – जैक कैलिस
288 पारी – जो रूट