England vs India 1st test match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में हो रहा है और इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ चल नहीं पाए। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 28 रन पर आउट किया और वो 10वीं बार टेस्ट क्रिकेट में उनका शिकार बने।
जो रूट ने पहली पारी में भले ही 28 रन बनाए हों, लेकिन इस पारी के दम पर ही सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और उनकी जगह लेते हुए नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने हालांकि शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन जब वो 28 के स्कोर पर थे तब बुमराह की एक गेंद पर वो चकमा खा गए और अपना कैच स्लिप में खड़े करुण नायर को थमा दिया।
सचिन को पीछे छोड़ नंबर 1 बने ऋषभ पंत
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अब तक 1589 रन बनाए हैं और वो अब सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। सचिन तेंदुलकर इससे पहले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे। सचिन ने इंग्लैंड में खेले 17 टेस्ट मैचों में 4 शतक के साथ 1575 रन बनाए थे, लेकिन अब जो रूट 1589 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए हैं। यानी इंग्लैंड की धरती पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर अब जो रूट बन गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुल 1376 रन बनाए थे जबकि चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक हैं जिन्होंने 1196 रन भारत के खिलाफ बनाए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में कुल 1152 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की धरती पर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
जो रूट (इंग्लैंड) – 1589 रन
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 1575 रन
राहुल द्रविड़ (भारत) – 1376 रन
एलिएस्टर कुक (इंग्लैंड) – 1196 रन
सुनील गावस्कर (भारत) – 1152 रन