Ind vs Eng: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और ये भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका 11वां शतक रहा। जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट शतक 34वें टेस्ट मैच में लगाया। वहीं ओवरऑल ये रूट के क्रिकेट करियर का 37वां शतक रहा साथ ही ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 55वां शतक भी रहा।

जो रूट ने 192 गेंदों पर पूरा किया शतक

जो रूट ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ अपना शतक 192 गेंदों पर पूरा किया। खेल के पहले दिन वो 99 रन पर पवेलियन नाबाद रहते हुए लौटे थे, लेकिन खेल के दूसरे दिन मैदान पर आते ही उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। जो रूट का ये 37वां टेस्ट शतक रहा और वो टेस्ट में शतक लगाने का मामले में राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ से आगे निकल गए जिनके नाम पर 36-36 टेस्ट शतक दर्ज हैं। रूट ने स्टीव स्मिथ की बराबरी भी कर ली जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं। रूट का भी ये भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक रहा।

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में पूरे किए 7000 रन

जो रूट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कमाल की उपलब्धि अपने नाम की और इंग्लैंड की धरती पर वो टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने। वैसे टेस्ट क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बने। रूट से पहले अपने घरेलू मैदान पर 7000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस हैं। रूट अब इन खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हो गए।

घरेलू मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन

7578 रन – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
7216 रन – सचिन तेंदुलकर, भारत
7167 रन – महेला जयवर्धने, श्रीलंका
7035 रन – जैक कैलिस, दक्षिण अफ्रीका<br>7000 रन – जो रूट, इंग्लैंड