IND vs ENG: भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में 471 रन बनाए और भारत की तरफ से इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद 500 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई क्योंकि मैच के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के आखिरी 7 विकेट 41 रन पर गिरा दिए।

भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में इनिंग की शुरुआत जैक क्राउली और बेन डकेट ने की, लेकिन बुमराह में घातक गेंदबाजी करते हुए जैक क्राउली को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ओवरसीज टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व बॉलर वकार यूनुस से आगे निकल आए।

वकार यूनुस को बुमराह ने पीछे छोड़ा

हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन बुमराह ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली को जल्दी ही आउट कर दिया और उन्होंने जैक को करुण नायर के हाथों स्लिप में कैच आउट करवा दिया। इस विकेट के साथ ही वो ओवरसीज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। उन्होंने वकार यूनुस को छठे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने ओवरसीज टेस्ट मैचों में कुल 158 विकेट लिए थे। बुमराह अब 159 विकेट के साथ (खबर लिखे जाने तक) 5वें स्थान पर आ गए।

ओवरसीज टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने कुल 200 विकेट लिए थे जबकि वसीम अकरम दूसरे स्थान पर 198 विकेट के साथ मौजूद हैं। वहीं 183 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन चौथे स्थान पर हैं जबकि इशांत शर्मा 171 विकेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इमरान खान इस लिस्ट में 7वें तो कपिल देव 8वें नंबर पर हैं।

ओवरसीज टेस्ट मैचों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट (स्ट्राइकरेट)

200 – अनिल कुंबले (75.6)
198 – वसीम अकरम (57.0)
183 – मुथैया मुरलीधरन (60.9)
171 – इशांत शर्मा (60.1)
159 – जसप्रीत बुमराह (43.8) (खबर लिखे जाने तक)
158 – वकार यूनुस (50.6)
157 – इमरान खान (60.1)
155 – कपिल देव (71.2)