भारत और इंग्लैंड के बीच जारी ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें जसप्रीत बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट मैच में ओली पोप का विकेट लेकर ये कारनामा कर दिखाया है। उनसे पहले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने 25 टेस्ट मैचों में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से 100 विकेट लेने वाले 9वें तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 434 विकेट लेकर कपिल देव टॉप पर हैं। उनके बाद 311 विकेट लेने वाले जहीर खान और इशांत शर्मा दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • 24 – जसप्रीत बुमराह
  • 25 – कपिल देव
  • 28 – इरफान पठान</li>
  • 29 – मोहम्मद शमी</li>
  • 30 – जवागल श्रीनाथ
  • 33 – इशांत शर्मा
  • 36 – कर्सन घावरी
  • 37 – जहीर खान
  • 37 – उमेश यादव

भारत के लिए कम से कम 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • 434 – कपिल देव
  • 311 – जहीर खान
  • 311 – इशांत शर्मा
  • 236 – जवागल श्रीनाथ
  • 195 – मोहम्मद शमी
  • 150 – उमेश यादव ( Ind vs Eng ओवल टेस्ट मैच जारी है)
  • 109 – कर्सन घावरी
  • 101- जसप्रीत बुमराह ( Ind vs Eng ओवल टेस्ट मैच जारी है )
  • 100 – इरफान पठान

गौरतलब है कि लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए चार और विकेट की जरूरत है (खबर लिखे जाने तक)। भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो भारत 2-1 की बढ़त बना लेगा। इससे पहले नॉटिंघम टेस्ट बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। फिर लॉर्ड्स में भारत जीता और लीड्स में इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराकर कर ली थी। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।