IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह मौजूदा टीम में भारत के सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज हैं। बुमराह ने दूसरा टेस्ट नहीं खेला था, लेकिन 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 12 विकेट लेकर वह अब भी इस सीरीज में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह तय किया गया था कि जसप्रीत बुमराह अपनी कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे। उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था और अगर टीम उनकी 3 मैचों की खेलने की नीति पर कायम रहती है, तो अगले दो अहम मैचों में से किसी एक में बाहर बैठना पड़ सकता है।

बुमराह को अगले दोनों टेस्ट में खेलना चाहिए

भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और अगर बुमराह चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो यह भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा। अब सीरीज दांव पर है और ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले चाहते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह को आखिरी के दोनों टेस्ट मैचों में खिलाए। कुंबले ने कहा कि बुमराह को इस टेस्ट सीरीज के बाद पर्याप्त ब्रेक मिलेगा और अगर वो चाहें तो अगली घरेलू सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।

कुंबले ने कहा कि मैं बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए जरूर कहूंगा क्योंकि यह बेहद जरूरी है। अगर वह नहीं खेलते हैं और भारत टेस्ट हार जाता है तो बस सीरीज का अंत हो जाएगा। बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट मैचों में खेलना चाहिए। हां उन्होंने पहले कहा था कि वह सिर्फ 3 मैच खेलेंगे, लेकिन इसके बाद एक लंबा ब्रेक है। अगर उन्हें आराम चाहिए तो उन्हें घरेलू सीरीज का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है, लेकिन अभी बुमराह को अगले दो मैच खेलने चाहिए।