Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया। लॉर्ड्स में बुमराह ने पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया और ऐसा करने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज भी बने। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 387 रन बनाए।

बुमराह ने लॉर्ड्स में पहली पारी में 5 विकेट लेते ही महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और वो वसीम अकरम की इस खास रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए। बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को क्लीन बोल्ड करते हुए अपने 5 विकेट पूरे किए। बुमराह ने अपने 5 विकेट में से 4 तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करके हासिल किया।

बुमराह ने मुरलीधरन को पीछे छोड़ा

बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए। SENA में ये 11वां मौका था जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया और मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। SENA में मुरलीधरन ने ऐसा कमाल अपने क्रिकेट करियर में 10 बार किया था। बुमराह ने 11वीं बार SENA में 5 विकेट हॉल लिया और वसीम अकरम की बराबरी पर आ गए। SENA में अब सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह वसीम अकरम के साथ पहले नंबर पर आ गए।

SENA में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज

11 बार – वसीम अकरम (55 पारी)
11 बार – जसप्रीत बुमराह (62 पारी)
10 बार – मुथैया मुरलीधरन (34 पारी)
8 बार – इमरान खान (46 पारी)
7 बार – कपिल देव (62 पारी)

बुमराह ने कपिल देव को भी पीछे छोड़ा

भारत के बाहर सबसे ज्यादा फाइफर लेने के मामले में अब जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। बुमराह ने 13वीं बार ऐसा कमाल किया जबकि कपिल देव ने ऐसा 12 बार किया था। बुमराह अब कपिल से आगे निकल गए। वहीं अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

भारत के बाहर सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय

13 – जसप्रीत बुमराह
12 – कपिल देव
10 – अनिल कुंबले
9 – इशांत शर्मा
8 – बी चंद्रशेखर
8 – जहीर खान
8 – रविचंद्रन अश्विन

लॉर्ड्स में टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ीअवधिमैचपारीओवरमेडनरनविकेट5
लालाअमरनाथ1946-194612611813351
एल अमर सिंह1932-193624113.540230101
बिशन सिंह बेदी1967-19794520465492171
जसप्रीत बुमराह2021-20252367.31418681
भागवत चंद्रशेखर1967-197434134.327330101
रमाकांत देसाई1959-19591238.4911861
कपिल देव1979-19904718840553171
भुवनेश्वर कुमार2014-201412471710361
प्रवीण कुमार2011-20111260.31217661
वीनू मांकड़1946-195224149.54834971
मोहम्मद निसार1932-1936246716197101
वेंकटेश प्रसाद1996-19961257.31813071
चेतन शर्मा1986-198612491411261
इशांत शर्मा2011-20214715733505171
रुद्र प्रताप सिंह2007-20071233.3911771