भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से शुरू होने वाला है। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट जीतकर शानदार शुरुआत की वहीं भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट जीतकर सीरीज को रोमांचक बना दिया। राजकोट में दोनों टीमों की नजर बढ़त लेने पर होगी। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की नजर होगी वर्ल्ड रिकॉर्ड पर।
एंडरसन वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब
एंडरसन अगर राजकोट में 5 विकेट ले लेते हैं तो वह सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन ने 185 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 695 विकेट हैं। पांच विकेट के साथ ही यह संख्या 700 तक पहुंच जाएगी। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन हैदराबाद टेस्ट नहीं खेले थे। विशाखापत्तनम टेस्ट में उनकी टीम में एंट्री हुई और उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। एंडरसन के फॉर्म को देखकर काफी उम्मीदें हैं कि वह राजकोट में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देंगे।
शुभमन गिल को एंडरसन से सतर्क रहने की जरूरत
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टीम के सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। उनके अनुभव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारत की तीन पीढ़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की है। वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी हैं। एंडरसन ने सचिन को नौ बार, विराट को सात बार और गिल को 5 बार अपना शिकार बनाया है।
गिल को रहना होगा सतर्क
सचिन संन्यास ले चुके हैं, कोहली सीरीज का हिस्सा नहीं है। अब गिल को एंडरसन से बचकर रहना होगा। एंडरसन के खिलाफ यह युवा गेंदबाज हमेशा ही संघर्ष करता नजर आताहै। गिल विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में भी एंडरसन का शिकार बने थे। उनकी कोशिश होगी कि राजकोट में वह एंडरसन के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा न बने।