IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को चेन्नई में करीबी मुकाबले में 2 विकेटसे हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने जोस बटलर की टीम पर 2-0 की बढ़त भी बना ली। चेन्नई में खेले गए मैच में इंग्लैंड के बैटिर हैरी ब्रुक ने 13 रन की पारी खेली और वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वरुण ने उन्हें इस सीरीज में दूसरी बार आउट किया।
वरुण ने हैरी ब्रुक को किया क्लीन बोल्ड
हैरी ब्रुक के आउट होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने हैरी ब्रुक के कोलकाता में स्मॉग के दावे पर टिप्पणी की। रवि ने कहा कि एक बार फिर से वरुण ने ब्रुक को आउट कर दिया और इसके लिए स्मॉग की जरूरत नहीं है। गेंद चुपके से अंदर आ गया और विकेट से टकरा गया। इसके बाद गावस्कर ने कहा कि आपने कहा, आपने कहा- चेन्नई में रोशनी साफ है। कोलकाता में कुछ स्मॉग था, लेकिन चेन्नई में कोई स्मॉग नहीं था। बल्लेबाज को पता नहीं था कि गेंद कहां जा रही थी, ऑफ-स्टंप से टकरा रही थी। हैरी ब्रुक 13 पर आउट हो गए और 59 रन पर 3 विकेट गिर गए। मुझे लगता है कि वरुण उनकी तरफ देख रहे हैं और शायद पूछ रहे हैं कि देखो यहां पर कोई स्मॉग नहीं है।
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था और इस मैच में हैरी ब्रुक को वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद ब्रुक ने चेन्नई में होने वाले मैच से ठीक पहले कहा था कि कोलकाता में स्मॉग के कारण गेंद को पहचानना मुश्किल था और हम उम्मीद करेंगे कि चेन्नई में हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को आसानी से देख पाएंगे। ब्रुक ने आगे कहा था कि टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना सबसे कठिन काम है, खासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा इसे पूरी तरह से मारने की कोशिश में आउट हो जाता हूं।
चेन्नई में हैरी ब्रुक को वरुण ने क्लीन बोल्ड कर दिया था जब उन्होंने एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बना लिए थे और अच्छी लय में दिख रहे थे। वरुण ने ब्रुक को फ्लाइटेड डिलीवरी फेंकी और वो चकमा खा गए। ब्रुक ने इस गेंद को खेलने की कोशिश कि, लेकिन गेंद थोड़ी ऊंची थी जो उनसे बैट और पैड के बीच से निकलकर ऑफ-स्टंप के टॉप को छूती हुई निकल गई और बेल्स गिर गया। ब्रुक बस गेंद को देखते भर रह गए और उनके पास पवेलियन वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आउट होने के बाद ब्रुक मुस्कुराकर रह गए और वरुण उन्हें तीखी नजरों से देखा।