भारत ने 4 अगस्त 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। भारत ने केनिंग्टन ओवल में अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है। उसे इस मैदान पर अपने पिछले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23) झेलनी पड़ी थी। हालांकि, भारत की इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार दूसरी टेस्ट जीत है।

भारत को इस मैदान पर पहली जीत अगस्त 1971 में मिली थी। तब उसने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। भारत की ओवल में अब तक तीनों टेस्ट जीत में टॉस, दूसरी पारी और मुंबई से बेहद खास रिश्ता रहा है। यहां भारत की ओवल में तीनों टेस्ट जीत में उस खास रिश्ते के बारे में जानेंगे।

केनिंग्टन ओवल में भारत की पहली टेस्ट जीत

अगस्त 1971: भारत ने इंग्लैंड पर 4 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने पहली पारी में 108.4 ओवर में 10 विकेट पर 355 रन बनाए। भारत की पहली पारी 117.3 ओवर में 284 रन पर आलआउट हुई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 45.1 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 101 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की दूसरी पारी में कप्तान अजीत वाडेकर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए।

खास कनेक्शन: इंग्लैंड ने टॉस जीता। इंग्लैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाई। अजीत वाडेकर (मुंबई से) दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे।

केनिंग्टन ओवल में भारत की दूसरी टेस्ट जीत

सितंबर 2021: भारत ने इंग्लैंड पर 157 रन से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 61.3 ओवर में महज 191 रन पर आलआउट हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 84 ओवर में 10 विकेट पर 290 रन बनाए।

भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शतक (127 रन) की मदद से 148.2 ओवर में 466 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड दूसरी पारी 92.2 ओवर में 210 रन ही बना पाया। भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा सर्वोच्च स्कोरर रहे।

खास कनेक्शन: इंग्लैंड ने टॉस जीता। इंग्लैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाई। रोहित शर्मा (मुंबई से) दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे।

केनिंग्टन ओवल में भारत की तीसरी टेस्ट जीत

अगस्त 2025: भारत ने इंग्लैंड पर 06 रन से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 69.4 ओवर में 224 रन पर आलआउट हुआ। इंग्लैंड ने पहली पारी में 51.2 ओवर में 10 विकेट पर 247 रन बनाए।

भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक (118 रन) की मदद से 88 ओवर में 396 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 85.1 ओवर में 367 रन ही बना पाई। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल सर्वोच्च स्कोरर रहे।

खास कनेक्शन: इंग्लैंड ने टॉस जीता। इंग्लैंड ने पहली पारी में बढ़त बनाई। यशस्वी जायसवाल (मुंबई से) दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे।

ओवल में भारत की जीत का हैदराबादी कनेक्शन

1971 में ओवल में भारत की पहली टेस्ट जीत: हैदराबाद के आबिद अली ने विजयी रन बनाया।
2025 में ओवल में भारत की ताजा टेस्ट जीत: हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लिया।