इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में बिहार के फास्ट बॉलर आकाश दीप को शामिल किया गया। आकाश दीप के नाम से पहले कई नामों पर चर्चा हो रही थी जिनकी संभावना थी कि शमी के नहीं होने पर इन्हें टीम में जगह मिल सकता है। उनमें एक नाम उमेश यादव का भी था, लेकिन उमेश टीम में जगह नहीं बना पाए।

क्या कहा है उमेश यादव ने?

टीम के ऐलान के बाद उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक cryptic post साझा की है। उमेश की इस पोस्ट को टीम चयन से जोड़कर देखा जा रहा है। उमेश यादव ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, “किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती।” बता दें कि उमेश यादव रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में वापसी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

IND vs ENG: ‘आकाश दीप 200 फीसदी टीम में जगह डिजर्व करते थे’, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इस अंदाज में दी चयन की बधाई

पिछले साल उमेश ने खेला था आखिरी टेस्ट

36 साल के उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में उमेश ने 2 विकेट चटकाए थे। उसके बाद से ही उमेश यादव टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उमेश ने वापसी के लिए कई अच्छे प्रदर्शन भी किए, लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से उन्हें नजरअंदाज किया गया। उमेश की इंस्टा पोस्ट चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर उनकी उम्र के कारण नहीं चुने जाने पर कटाक्ष माना जा रहा है।

रणजी में उमेश यादव का प्रदर्शन

बता दें कि उमेश यादव रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अब तक 4 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रदर्शन के बाद उमेश यादव की टीम में वापसी की संभावना लग रही थी। मोहम्मद शमी के भी टीम में नहीं होने से उमेश के चांस ज्यादा नजर आ रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उमेश की जगह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना।

उमेश यादव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

घरेलू मैचों में उमेश यादव ने 32 मैच खेले हैं जिसमें 25.88 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। भारतीय कंडीशन में उमेश यादव घातक गेंदबाज हैं। 2018 के बाद से किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने उनके जितने विकेट नहीं लिए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 18.25 के औसत से 43 विकेट अपने नाम किए हैं।