IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब उस टीम में चार पेसर्स को शामिल किया गया था। यह तेज गेंदबाज आवेश शान, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज थे, लेकिन इनमें से अब तीन गेंदबाज ही दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले आवेश खान को टेस्ट टीम के रीलिज कर दिया गया और अब वह रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आवेश खान को पहले मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।

आवेश खान को किया गया रिलीज

आवेश खान को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया था और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी उन्हें टीम में जगह दी गई थी। हालांकि पहले टेस्ट मैच में हैदराबाद की पिच स्पिन फ्रेंडली थी जिसकी वजह से टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी। पहले मैच में आवेश खान और मुकेश कुमार बेंच पर बैठे थे। आवेश को अब रणजी खेलने के लिए टीम से रीलिज कर दिया गया है, लेकिन वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सकता है।

टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 28 रन से हार मिली थी और हैदराबाद में मिली इस हार के बाद भारतीय टीम अपना दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से विशाखापत्तनम में खेलेगी। इस मैदान की जो स्थिति है उसके बाद यही लगता है कि टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है जबकि मुकेश कुमार बैकअप के रूप में टीम में रहेंगे। वहीं आवेश खान रणजी में अपनी टीम मध्य प्रदेश के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।