भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद देश लौट चुकी है। टीम का लक्ष्य अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है। सीरीज से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव साई बाबा की शरण में पहुंचे हैं। उनके साथ-साथ पत्नी देविशा भी नजर आई।

शिरडी पहुंचे सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान चुना गया। सूर्यकुमार की इस साल की पहली परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ही है। वह इस सीरीज से पहले वह अपनी पत्नी के साथ शिरडी पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट ने वीडियो शेयर किया।

सूर्यकुमार यादव ने की पूजा

वीडियो में सूर्यकुमार यादव पत्नी के साथ दर्शन करते हुए नजर आए। उन्होंने पूजा की और साथ ही मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात भी की। आशीर्वाद लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से भी बात की। सूर्यकुमार इस दौरान पीले रंग के कुर्ते में नजर आए वहीं देविशा ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था।

विजय हजारे में नहीं चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला

सूर्यकुमार यादव ने पिछला मैच नवंबर 2024 में खेला था। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। सूर्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे और इस दौरान वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए। सूर्या का बल्ला यहां बिलकुल नहीं चला। उन्होंने चार मैचों में 38 रन बनाए। दो पारियों में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। मुंबई की टीम भी नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी।

सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं गए थे। मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार ने 84 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 42.84 की औसत के साथ 5,656 रन बनाए हैं। 14 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 200 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।