Rohit Sharma 11th test century: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच की पहली पारी में यानी राजकोट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला। हिटमैन का बल्ला टीम के लिए उस वक्त चला जब इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और शुरुआत 3 बल्लेबाज सिर्फ 33 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और अपनी पारी को धैर्य के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया और फिर टीम के लिए अहम शतक भी लगाया। रोहित शर्मा राजकोट में अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं और खबर लिखे जाने तक वह शतक लगाकर क्रीज पर नाबाद थे।

रोहित शर्मा ने लगाया 11वां टेस्ट शतक

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक 158 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले। राजकोट के मैदान पर यह रोहित शर्मा का पहला टेस्ट शतक रहा तो वहीं यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा टेस्ट शतक रहा। ओवरऑल अगर बात करें तो यह कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक फरवरी 2021 में चेन्नई में लगाया था और 161 रन की पारी खेली थी और उसके बाद उन्होंने दूसरा शतक सितंबर 2021 में ओवर में लगाया था और 127 रन की पारी खेली थी।

रोहित शर्मा ने लगाया 47वां इंटनरेशनल शतक

रोहित शर्मा का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 47वां शतक रहा और एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर आ गए और जो रूट को पीछे छोड़ दिया। एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा 80 शतक विराट कोहली के नाम पर है जबकि 49 शतक के साथ डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर हैं। जो रूट अब 46 शतक के साथ चौथे स्थान पर आ गए।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर्स

विराट कोहली- 80
डेविड वॉर्नर- 49
रोहित शर्मा- 47

जो रूट- 46