IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में कड़ी चुनौती का सामना करेगी और इसमें कोई दो राय नहीं है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए क्या करने की जरूरत होगी।

जीत के लिए निरंतरता सबसे अहम

मोर्ने मोर्कल के मुताबिक इंग्लैंड की कंडीशन में जीत के लिए भारतीय टीम के लिए निरंतरता सबसे अहम होगी। हालांकि उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लाल गेंद के खेल में रमने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला जिसकी वजह से उन्होंने थोड़ा नर्वस होने की बात को भी स्वीकार किया। मोर्ने में कहा कि इंग्लैंड में प्रदर्शन में निरंतरता सबसे अहम होने वाला है और जब हम अभ्यास करते हैं तो निरंतरता आती है। आपको एक प्रोसेस पर चलना होता है कि आपके लिए क्या काम करने वाला है।

मोर्कल ने कहा कि हमारी टीम में काफी वैराइटी है साथ ही हमारी गेंदबाजी आक्रामण में भी काफी विविधता है। हमारे पास अलग-अलग स्किल के खिलाड़ी हैं और वो बुनियादी बातों को भी अच्छी तरह से अपने खेल में लागू कर सकते हैं। भारत ने इस साल आखिरी टेस्ट मैच जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था और अब 4 महीने के बाद ये टीम रेड बॉल क्रिकेट खेलने उतरेगी साथ ही मौजूदा भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।

मोर्कल ने कहा कि कुल मिलाकर मैं भारतीय टीम की शुरुआत से खुश हूं। जिस तरह से हमने लंबे समय टेस्ट नहीं खेला था उसे देखते हुए मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग के दौरान जिस तरह का जज्बा दिखाया है वो काफी अच्छा है। हमारे पास शानदार टीम है और खिलाड़ियों में एनर्जी की कोई कमी नहीं है और आपको यही चाहिए होता है। आपको टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहिए और टीम भावना रखनी चाहिए।