Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने टेस्ट में अपना डेब्यू किया। अपने पहले ही टेस्ट में पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 कैच लपके। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में 5 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की फेहरिस्त में शुमार हो गए। पंत से पहले ये कारनामा नरेन तमहाने, किरण मोरे और नमन ओझा भी कर चुके हैं।

डेब्यू टेस्ट में 5 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर:

नरेन तमहाने बनाम पाकिस्तान, ढाका, 1955
किरण मोरे बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1986
नमन ओझा बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2015
ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018

ऋषभ पंत अपनी बहन के साथ।

बता दें कि हार्दिक पंड्या के पांच विकेट के बूते भारत ने दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाये थे, जिससे पहली पारी में उन्हें 168 रन की बढ़त मिली है। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 28 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।

अपनी पहली इनिंग में भारत ने 329 रन बनाए थे। टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान विराट कोहली (97) ने बनाए। उनके अलावा उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और क्रिस वोक्स ने तीन तीन विकेट झटके।