India vs England 1st Test Day 1 Lunch Highlights: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार, 25 जनवरी को हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाकर इस फैसले को सही साबित किया। इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में काफी तेजी से रन बनाए। स्पिनर्स के आने के बाद भारत ने वापसी की। रविचंद्रन अश्विन ने बहुत की कम समय में 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर दिख रही थी। इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभाल लिया। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है।

IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here

बेयरस्टो-रूट की साझेदारी से पहला सत्र इंग्लैंड के नाम

इंग्लैंड की टीम ने एक के बाद एक 3 विकेट खोने के बाद भी रन बनाना जारी रखा। जो रूट ने एक छोर संभाले रखा तो दूसरी ओर से जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने 44 गेंद पर 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। इंग्लैंड ने पहले सत्र 28 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बनाकर अपने नाम किया।

रूट ने 10 रन बनाते ही रच दिया इतिहास, तेंदुलकर को पीछे छोड़ हासिल किया शीर्ष स्थान

कॉली और डकेट ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के पहले दिन शुरुआत 45 मिनट में अपना दबदबा दिखाया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तेजी से रन बनाए। 11 वें ओवर में इंग्लैंड का अर्धशतक पूरा हो गया था। दोनों ने 11.5 ओवर में 55 रन जोड़े। बेन डकेट ने काफी तेज बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंद पर 7 चौके की मदद से 35 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की। सिराज काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए।

इंग्लैंड पहली बार उतरी सिर्फ एक पेसर के साथ, पुजारा-रहाणे और कोहली के बिना 13 साल बाद खेल रही टीम इंडिया

अश्विन ने कराई भारत की वापसी

विकेट की तलाश में रोहित शर्मा ने 9वें ओवर में स्पिनर लगाया। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अटैक पर आए। अश्विन ने 12वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन भेजा। इसके बाद 15वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने विकेट झटका। ओली पॉप 1 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में अश्विन ने फिर विकेट झटका। उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया। उन्होंने 20 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा नहीं दिखे लय में

रविंद्र जडेजा ने भले ही ओली पॉप का विकेट चटकाया, लेकिन वह लय में नहीं दिखे। उन्होंने खूब रन लुटाए। उन्होंने 8 ओवर में 34 रन दिए। उनकी इकॉनमी 4.50 की रही। भारत ने पहले पहले सत्र में 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। अश्विन ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा बुमराह भी किफायती रहे। सिराज की इकॉनमी 7 की रही। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 13 रन दिए।