इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान में देरी हो सकती है। इस बीच दौरे पर इंडिया ए के कोच के तौर पर ऋषिकेश कानिटकर जाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम नए टेस्ट साइकल की शुरुआत करेगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार (16 मई) को घोषित की गई इंडिया ए टीम के मुख्य कोच ऋषिकेश कानिटकर होंगे। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई वाली टीम शैडो टूर पर इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी। इसमें भारत की सीनियर टीम के खिलाफ एक मैच भी शामिल है।

अलग-अलग बैच में रवाना होगी इंडिया ए की टीम

कानिटकर के अलावा असम के सुभोदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। 18 सदस्यीय टीम के 25 और 26 मई को अलग-अलग बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा।

इंट्रा स्क्वाड मैच

नॉर्थम्प्टन में 6 जून से होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के बाद इंडिया ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में भारत की सीनियर टीम के खिलाफ बंद दरवाजे के पीछे इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने कहा है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन बाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच से पहले ए टीम से जुड़ेंगे।

भारत की सीनियर टीम के चयन में देरी होगी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत की सीनियर टीम का चयन मई के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा। पहले इसका चयन 23 मई को होना था, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने और फिर से शुरू होने के कारण टीम के चयन में देरी होने की संभावना है।

भारतीय टीम इंग्लैंड कब जाएगी

इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी। दो सप्ताह बाद 20 जून को हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जाएगा। गौतम गंभीर को लेकर पहले ही जानकारी सामने आई थी कि वे जल्दी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे, जाहिर तौर पर सामान्य कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ जाएंगे।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत कुल मिलाकर पांच टेस्ट खेलेगा। पहला टेस्ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा टेस्ट बर्मिंघम (2 जुलाई से), तीसरा लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा मैनचेस्टर (23 जुलाई से) और पांचवां मैच ओवल (31 जुलाई से) में खेला जाएगा।

इंडिया ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।