भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड को 218 पर ऑलआउट करके टीम इंडिया ने पहली पारी में 200 से अधिक की लीड हासिल कर ली है। धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सब्र का जमकर इम्तिहान लिया। भारत के टॉप खिलाड़ियों ने यहां वह कारनामा किया जो कि बीते 15 सालों में नहीं हुआ था।
भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक
भारत की पहली पारी में टॉप 5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने अपनी डेब्यू पारी में 65 रन बनाए वहीं सरफराज खान के बल्ले से भी 56 रन निकले। पांचों बल्लेबाजों ने कम से कम अर्धशतक लगाया।
15 साल बाद दिखा ऐसा नजारा
साल 2009 के बाद यह पहली बार जब टेस्ट मैच की एक पारी में टॉप पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने मुंबई में टेस्ट मुकाबला खेला था। इस मैच में मुरली विजय ने 87, वीरेंद्र सहवाग ने 293, राहुल द्रविड़ ने 74, सचिन तेंदुलकर ने 53 और वीवीएस लक्ष्मण ने 62 रनों की पारी खेली थी।
1998 में पहली बार हुआ यह कमाल
वहीं यह कुल मिलाकर चौथी बार बार है जब भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा किया है। सबसे पहले साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने यह कमाल किया था। वहीं अगले ही साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने यह काम किया।