टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में अगला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को लखनऊ में खेलना है। इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाले इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह चोटिल होने के बाद एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उन्हें ठीक होने में अभी कुछ दिन और लेगेंगे। हार्दिक पांड्या के नहीं होने से भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ा तो है, लेकिन टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समस्या से निपटने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। कीवी टीम के खिलाफ हार्दिक के नहीं होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था और इंग्लैंड के खिलाफ भी शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। वैसे कीवी टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे, लेकिन वह निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है।

लखनऊ में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और यहां कि पिच ऐसी है जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए समान मौका है। ऐसी स्थिति में टीम को पूरी तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मजबूत होकर उतरने की जरूरत है। हालांकि हार्दिक के नहीं होने से टीम में एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज की कमी हो जाती है, लेकिन ऐसे में ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों और पांचों गेंदबाजों को पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलने की आवश्यकता है। गेंदबाजी में एक बार फिर से मो. शमी को हम प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं। कुल मिलाकर इंग्लैंड के खिलाफ वही टीम मैदान पर उतरेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, यानी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना काफी कम है। वैसे मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।