इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार (11 जनवरी) को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। 22 जनवरी को कोलकाता में पहला मैच खेला जाएगा तो अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग करते दिखेंगे। अभिषेक और संजू की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ओपनिंग की थी। संजू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 2 शतक जड़े थे। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़ा था।
नंबर 3 पर तिलक वर्मा
अभिषेक के नाम भले ही 11 पारियों में केवल 1 शतक और 1 अर्धशतक हो, लेकिन टी20 क्रिकेट के लिए अहम फैक्टर स्ट्राइक रेट शानदार है। उन्होंने 171.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। नंबर 3 पर तिलक वर्मा खेलते दिखेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले 2 टी20 में उन्होंने शतक जड़े हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते दिखेंगे।
अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज
हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। इसके अलावा रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। रिंकू की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं रही है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी के लिए बहुत मौका भी नहीं मिला है। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर उपकप्तान अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 में होंगे। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे। भारतीय का टी20 स्क्वाड जानने के लिए क्लिक करें।
इंग्लैंड से T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।