IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक था जिसमें टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत मिली। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इंग्लिंश गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई थी, लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने कोलकाता में भी इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हराया था।
कोलकाता में जब टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली थी उसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा था कि भारतीय बल्लेबाज लकी थे जिनके कई कैच छूटे और भारतीय टीम की किस्मत अच्छी थी कि वो इस मैच को जीत गए, लेकिन एक बार फिर से भारत ने चेन्नई की जंग भी जीत ली। इससे साबित हो गया इस इस 5 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में भारत पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी रहा है और सूर्यकुमार यादव की टीम ने किस्मत नहीं बल्कि अपनी मेहनत के दम पर मैच में जीत दर्ज की।
जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में लुटाए 60 रन
अब कहानी जोफ्रा आर्चर की जिन्होंने कहा था कि भारत पहला मैच कोलकाता में किस्मत की वजह से जीत गया। यानी जोफ्रा का ये मानना था कि चेन्नई में इंग्लिश टीम भारत के पटखनी दे देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि इंग्लिश टीम ने भारत को कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन टीम इंडिया ने मैच उनके हाथ से छीन लिया। वैसे चेन्नई में जोफ्रा आर्चर की भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक नहीं चली और उनकी जमकर इस मैच में पिटाई हुई।
जोफ्रा आर्चर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में 4 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 60 रन दिए जबकि उन्हें एकमात्र सफलता इस मैच में संजू सैमसन के रूप में मिली जिन्हें उन्होंने 5 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। आर्चर ने इस मैच में 15.00 की इकानॉमी रेट से रन दिए और वो अपनी टीम की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज भी रहे। भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी ब्रायडन कार्स ने की और उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।