इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करारी हार मिलने के बाद भारतीय टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं। पहले टेस्ट उनकी अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी संघर्ष करते दिखी। अब खबर है कि दूसरे टेस्ट मैच से स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाहर हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का न होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। वह गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देते हैं।
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन लगी चोट के कारण रविंद्र जडेजा का विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है। बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में उन्हें रन आउट किया था। इस दौरान वह दौड़ते वक्त दर्द में नजर आए। उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हैदराबाद में उनके स्कैन की रिपोर्ट मुंबई भेज दी गई। उनकी की चोट की गंभीरता का आकलन सोमवार को होने की उम्मीद है। सूत्रों ने उनके 2 फरवरी से शुरू होने वाले अगले टेस्ट में न खेलने की संभावना जताई है।
जडेजा रन लेते वक्त लंगड़ाते हुए दिखे
घायल खिलाड़ियों की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टीट्यूट को भेजी जाती है। जडेजा के मामले में सोमवार शाम तक डॉक्टर की राय आने की उम्मीद है। शुरुआती जांच से पता चला है कि लिगामेंट फटने की संभावना है। जडेजा रन लेते वक्त लंगड़ाते हुए दिखे थे। जो रूट की गेंद पर रन लेने की कोशिश के दौरान बेन स्टोक्स के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर सीधे थ्रो से वह आउट हुए थे।
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने रविंद्र जडेजा की चोट के सवाल पर कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है। एक बार जब मैं वापस आऊंगा, तो मैं उससे बात करूंगा और देखूंगा कि मामला क्या है।” यदि जडेजा को अनफिट घोषित किया जाता है, तो कुलदीप यादव को अगले मैच में मौका मिल सकता है।