इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत के लिए 135 रन की दरकार है। उसके छह विकेट गिरना शेष हैं। इंग्लैंड भी 193 रन के लक्ष्य का बचाव कर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाने की कोशिश में है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने से पहले भारत ने नाइटवॉचमैन आकाशदीप सहित 4 विकेट दूसरी पारी में 58 रन पर गंवा दिए थे। चौथे दिन कुल 14 विकेट गिरे थे और इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। अगले बल्लेबाज के रूप में सोमवार को ऋषभ पंत के आने की संभावना है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत को जीत दिलाने के लिए ‘मिस्टर कूल केएल राहुल’ और ‘मिस्टर केओस ऋषभ पंत’ पर अपना भरोसा जताया है।

पंत पर दबाव का असर नहीं: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया है। वह दबाव को बर्दाश्त नहीं करते। ऋषभ पंत पर दबाव का कोई असर नहीं होगा। वह दबाव में पनपते हैं। हमें लगता है कि ऋषभ पंत मैदान पर उतरेंगे।’

नासिर हुसैन ने कहा, ‘क्रीज पर मौजूद दोनों खिलाड़ियों के बारे में… मिस्टर कूल केएल राहुल, शांत और संयमित, जो इस सीरीज में और इस मैदान पर मजे से रन बना रहे हैं। मिस्टर केओस ऋषभ पंत, लेकिन इस तरीके से आप जानते हैं कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। वह दबाव को अच्छी तरह से संभालते हैं। यही वह साझेदारी है जिसे आप तोड़ना चाहते हैं।’

नासिर हुसैन के मुताबिक- भारत की जीत की संभावना 52%

चौथे दिन इंग्लैंड और भारत ने अपने पहले 4 विकेट 100 रन के अंदर गंवा दिए थे। ऐसे में लॉर्ड्स की कम उछाल वाली पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स की भूमिका अहम हो गई है। भारत ने 17.4 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन केएल राहुल के क्रीज पर अच्छी तरह से टिके होने के कारण नासिर हुसैन ने मैच का पलड़ा मेहमान टीम के पक्ष में बताया। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की संभावना 52 प्रतिशत है।

नासिर हुसैन को लगता है कि इंग्लैंड के पास तभी मौका होगा जब वे सोमवार सुबह अपेक्षाकृत नई गेंद का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के पक्ष में 52-48 का स्कोर हो सकता है। इंग्लैंड को नई गेंद का इस्तेमाल करना होगा और उन दरारों पर जोरदार प्रहार करने होंगे।

इंग्लैंड में भारत को मिलेगा समर्थन: नासिर हुसैन

उन्होंने कहा, ‘ये 135 रन बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी, जब तक कि ऋषभ पंत रन बनाना शुरू न कर दें। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा। मैदान में ढेर सारे भारतीय प्रशंसक होंगे। हर बाउंड्री पर तालियां बज रही होंगी, इसलिए यह उस माहौल से निपटने और अपनी भावनाओं पर काबू रखने के बारे में भी होगा।’

कुमार संगकारा की जुदा है राय

नासिर हुसैन के साथी कमेंटेटर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत के दूसरी पारी में चार विकेट गंवाने से इंग्लैंड का आत्मविश्वास बढ़ा है। कुमार संगकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय इंग्लैंड भारत से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा होगा। मैंने भारत को जिस तरह से बल्लेबाजी करते देखा, उससे लगता है कि वे थोड़े घबराये हुए थे। वे थोड़े नकारात्मक लग रहे थे।

संगकारा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘वाशिंगटन सुंदर ने हमें बताया कि वह सिर्फ एक विकेट ही गंवाना चाहते थे। हालांकि, मुझे लगता है कि उन्हें खुद को रन का लक्ष्य देना चाहिए था। अगर राहुल और पंत इस साझेदारी को टीम के लिए 100 के पार ले जा सकते हैं, तो भारत फिर से बढ़त बना लेगा।’

संगकारा को लगता है कि ऋषभ पंत अपने शॉट्स खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘आप रक्षात्मक नहीं हो सकते। अगर भारत ऐसा करता है तो इंग्लैंड आगे निकल जाएगा। भारत को समझदारी से बल्लेबाजी (परिस्थिति के अनुसार खेलना, जोखिम लेना और साझेदारी बनाना) करनी होगी। राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों को रन बनाने होंगे।’