राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पर 28 जनवरी 2025 को इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हरा दिया। पांच टी20 मैच की सीरीज में भारत की यह पहली हार थी। यही नहीं भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में नवंबर 2024 के बाद कोई मैच हारी। इस हार के कारण भारत 700 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गया। भारत के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने भी 700 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच हारे हैं।

भारत ने 1932 से अब तक 1892 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से उसे 902 में जीत हासिल हुई है, जबकि 700 में हार मिली। इस दौरान 17 मैच टाई रहे, 223 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे और 50 मैच बेनतीजा रहे। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने 2006 से अब तक 245 मैच खेले। इसमें से उसने 162 में जीत हासिल की है, जबकि 71 में उसे हार झेलनी पड़ी है। छह मैच टाई रहे, जबकि 6 मैच बेनतीजा रहे।

वनडे इंटरनेशनल में भारत ने 1974 से अब तक 1058 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 559 जीते हैं, जबकि 445 हारे हैं। इसके अलावा 10 मैच टाई रहे और 44 बेनतीजा रहे। टेस्ट फॉर्मेट में भारत ने 1932 से अब तक 589 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 181 में जीत हासिल की है, जबकि 184 हारे हैं। एक मैच टाई रहा और 223 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे।

ऐसा है भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

फॉर्मेटकब से कब तकमैचजीतहारटाईड्रॉबेनतीजाW/L
टेस्ट क्रिकेट</td>1932-202558918118412230.983
वनडे इंटरनेशनल1974-2024105855944510441.256
T20 इंटरनेशनल2006-2025245162071662.281
तीनों फॉर्मेट1932-2025189290270017223501.288

ये हैं 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच हारने वाली टीमें

टीमकब से कब तकमैचजीतहारटाईड्रॉबेनतीजा
इंग्लैंड1877-202520909087771135539
वेस्टइंडीज1928-202516827047401518241
भारत1932-202518929027001722350
श्रीलंका1975-20251457624686119243
न्यूजीलैंड1930-202515336146811717051
पाकिस्तान1952-202516978146761316628
ऑस्ट्रेलिया1877-2025208311426691421938
जिम्बाब्वे1983-2025859220582103017
बांग्लादेश1986-202477625349101814
साउथ अफ्रीका1889-20251349706486712624
आयरलैंड2006-20243841552025022
केन्या1996-2024264103153008
अफगानिस्तान2009-2025327175142316
नीदरलैंड्स1996-2024253107134408
स्कॉटलैंड1999-20242661201312013
यूएई1994-2024237105130101

भुवनेश्वर कुमार से आगे निकले हार्दिक पंड्या

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच में बने रिकॉर्ड्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने यह आंकड़ा छूने के लिए 1799 गेंदें फेंकी। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले भारतीय बने। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में अब तक 90 विकेट लिए हैं और 1791 गेंदें फेंकी हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वाधिक गेंदें फेंकने वाले भारतीय क्रिकेटर

खिलाड़ीगेंदें फेंकीविकेट लिए
हार्दिक पंड्या179994
भुवनेश्वर कुमार179190
युजवेंद्र चहल176496
जसप्रीत बुमराह150989
रविचंद्रन अश्विन145272
रविंद्र जडेजा135654
अर्शदीप सिंह128898
अक्षर पटेल127370