इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ए के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का कहर देखने को मिला। खलील ने पहले सत्र में ही 4 विकेट झटके और इंग्लैंड का लायंस का स्कोर 192 रन पर 3 विकेट से 229 रन पर 7 विकेट हो गया। इस दौरान खलील हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर जेम्स रीव और जॉर्ज हील को पवेलियन भेज दिया।
तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस ने 3 विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया। 51वें ओवर में 219 रन पर चौथा झटका लगा। जॉर्डन कॉक्स 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जेम्स रीव 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर जॉर्ज हील बोल्ड हो गए। इंग्लैंड लायंस का स्कोर 54.2 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन हो गया।
खलील अहमद ने वोक्स को भी पवेलियन भेजा
खलील अहमद ने चौथा विकेट 57वें ओवर की चौथी गेंद पर लिया। उन्होंने क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए थे। इंग्लैंड लायंस का स्कोर 56.4 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन हो गया। खलील ने 14 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
इमिलियो गे और टॉम हेंस का अर्धशतक
इंडिया ए ने पहली पारी में 348 रन बनाए। केएल राहुल ने 116 और ध्रुव जुरेल ने 52 रन की पारी खेली। इंग्लैंड लायंस के लिए इमिलियो गे ने 71 और टॉम हेंस ने 54 रन बनाए। इसके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने 45 रन बनाए।