IND vs ENG: भारत ने 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 224 रन बनाए, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 247 रन बना डाले। इंग्लैंड ने भारत को कम स्कोर पर निपटाया तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी जबावी हमला करते हुए मेजबान टीम को कम स्कोर पर निपटा दिया, लेकिन फिर भी इंग्लैंड को 23 रन की लीड मिल ही गई थी।

अब दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी जारी है और टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए थे और भारत को 52 रन की लीड मिल गई थी, लेकिन अब सवाल ये है कि टीम इंडिया किस स्कोर तक पहुंचे की उसे जीत मिले क्योंकि इस मैच में अच्छे स्कोर के दम पर भारत जीत हासिल कर सकता है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने बताया कि भारत कितने रन की लीड ले तो वो जीत सकता है।

300 से ज्यादा रन की लीड से पलट सकता है मैच

वरुण एरोन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि भारत अच्छी स्थिति में है और साई सुदर्शन का विकेट नहीं गिरना चाहिए थे, लेकिन वो जिस गेंद पर आउट हुए वो बेहतरीन बॉल थी और उसमें आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते थे। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे दिल से गेंदबाजी की और उसका नतीजा भी दिखा। यशस्वी जायसवाल अपनी बैटिंग के दौरान जोखिम लेते हुए नजर आए और उन्हें कुछ मौका भी मिले, लेकिन उनका अक्रामक रवैया काफी अहम रहा। हमने इस सीरीज में भारत को रन रेट से जूझते देखा है, इसलिए किसी को स्कोरबोर्ड को चलाते रहना जरूरी है।

वरुण एरोन ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि शुभमन गिल ज्यादा कोई जोखिम लेंगे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह इसी तरह खेलेंगे जैसे उन्होंने पूरी सीरीज में खेला है। वह पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और इस सीरीज में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकते हैं। गिल ने बड़ी पारी खेली तो भारत 300 से ज्यादा रन की बढ़त बना सकता है और इससे मैच का रुख पलट सकता है और भारत को जीत मिल सकती है। अब अहम ये होगा कि किस तरह से बैटिंग करते हुए और मुझे लगता है कि भारत की आगे की योजना में उनकी भूमिका अहम होगी।