इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बार के बाद भारतीय टीम बुधवार (25 जून) तो लीड्स से बर्मिघम रवाना हुई। इस दौरान तेज गेंदबाज हर्षित राणा को साथी खिलाड़ियों को साथ बस में नहीं देखा गया। हर्षित को पहले टेस्ट से पहले अचानक टीम से जोड़ा गया था। अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। कोच गौतम गंभीर ने इसके संकेत प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दे दिए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने हर्षित राणा के भारतीय टीम के स्क्वाड से रिलीज करने की जानकारी दी है। उन्हें एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया था। टीम अगले दो दिनों तक आराम करेगी और उसके बाद दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू करेगी। अगले मैच में टीम का लक्ष्य श सीरीज को बराबर करना और हेडिंग्ले में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ना होगा।

सब ठीक रहे तो उन्हें वापस जाना होगा

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैंने चेयरमैन सेलेक्टर से बात नहीं की है। मैं चेयरमैन सेलेक्टर से बात करूंगा क्योंकि ग्रुप में निगल था। इसलिए हम उन्हें बैकअप के तौर पर चाहते थे। लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है, इसलिए यदि सब ठीक रहे तो उन्हें वापस जाना होगा।”

भारतीय टीम ने 835 रन बनाए

हेडिंग्ले में भारतीय टीम ने 835 रन बनाए। पांच शतक लगे। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट इतिहास में यह पहली बार था कि कोई टीम मैच में पांच शतक के बावजूद हार गई। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत (दो बार) ने शतक लगाए, लेकिन इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

1673 रन बने

इंग्लैंड ने अंतिम दिन पांच विकेट से जीत हासिल की। ​​बेन डकेट के विस्फोटक 149 रनों की पारी खेली। जैक क्रॉली और रूट ने भी दमदार पारियां खेलीं। दोनों टीमों के बीच 1673 रन का संयुक्त स्कोर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत 2 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेगा।