भारतीय टीम को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 171 रन बनाए और राजकोट में भारतीय टीम 172 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए। उनके बल्ले से 40 रन निकले। इसके बावजूद पार्थिव पटेल ने इस भारतीय ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर सवाल उठाए।

पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या पर लगाया आरोप

पार्थिव पटेल के मुताबिक मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने बीच के ओवर्स में स्ट्राइक रोटेट नहीं की। उन्होंने कई बार सिंगल लेने से इनकार किया। वह ज्यादा गेंदे खेले इसके कारण बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बना। पार्थिव के मुताबिक भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या के बल्लेबाजी की अप्रोच को लेकर सोचना चाहिए।

हार्दिक पंड्या ने खेली कई डॉट गेंदे

पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैं समझता हूं कि जब आप अपना समय ले रहे हैं तो आप पिच की गति और उछाल से अभ्यस्त होना चाहते हैं। लेकिन आप जमने के लिए 20-25 गेंदें नहीं ले सकते। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं। आप बड़े शॉट नहीं खेलना चाहते, यह ठीक है, लेकिन आपको फिर भी स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा। आप लगातार तीन या चार डॉट बॉल नहीं खेल सकते।”

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव कप्तानी के दबाव में, बैटिंग ऑर्डर में बदलाव; हरभजन सिंह ने बताए भारत की हार के कारण

भारत को हार्दिक पंड्या को लेकर सोचना चाहिए

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “आप हार्दिक पंड्या को 34 गेंदों में 40 रन बनाते हुए देख सकते हैं, लेकिन उनकी पारी में कई डॉट बॉल हैं जो अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव डालते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में भारत सोच सकता है। आप अपना समय लें हां, यह कम स्कोर है, लेकिन आपको इसके साथ-साथ स्ट्राइक भी रोटेट करनी होगी।’

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कहा कि हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में तिलक वर्मा से ऊपर नहीं भेजा जाना चाहिए था। भारत को बल्लेबाजी क्रम में यह बदलाव करने का नुकसान उठाना पड़ा। तिलक वर्मा ऊपर बल्लेबाजी करते तो स्थिति बेहतर होती। यहां क्लिक करके पढ़ें हरभजन सिंह का पूरा बयान।