IND vs ENG: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन काफी गिरा है। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को अपने घर में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने पीट दिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत खराब हुई।
टेस्ट में भारत के इस तरह के प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो गौतम गंभीर (GG) पर सवालिया निशान लग सकते हैं। आकाश ने कहा कि
गंभीर ने चयनकर्ताओं से जो भी मांगा उन्हें वह सब दिया गया है और अब उन पर रिजल्ट देने का भारी दबाव है।
गौतम गंभीर पर है भारी दबाव
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गौतम गंभीर पर काफी दबाव है जो बढ़ता जा रहा है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट यानी रेड बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने बहुत अधिक मैच नहीं जीते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच जीता है। उनके रहते अब तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया है और टीम इंडिया लगातार हार रही है।
गंभीर पर उठने वाले हैं सवाल
आकाश ने आगे कहा कि सफेद गेंद वाली क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम अच्छा खेल रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मुझे लगता है कि सवाल उठने वाले हैं। यही नहीं मुझे लगता है कि इस सीरीज पर काफी दबाव है। अगर यह सीरीज अच्छी नहीं जाती है तो भगवान ना करे, मैं उम्मीद करता हूं कि यह अच्छी रहे। मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन अगर इंग्लैंड सीरीज बहुत अच्छी नहीं जाती है तो सवाल खड़े होंगे कि वे कहां जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं।
सबकुछ मिल रहा है तो रिजल्ट भी अच्छा देना होगा
आकाश का कहना है कि सेलेक्टर्स को लगता है कि टीम प्रबंधन जो भी मांग रहा है वो उन्हें दिया जा रहा है। आप जिस तरह के खिलाड़ी चाहते हैं जितने खिलाड़ी चाहते हैं और जिस खिलाड़ी की ओर आप इशारा कर रहे हैं वह दिया जा रहा है। इसलिए अगर ऐसा है तो आपको रिजल्ट भी देने की जरूरत है, बस कोई बहाना नहीं है। वैसे अगर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हार मिलती है तो ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से इस टीम के लिए अच्छा नहीं होगा।
